• Chhattisgarh
  • समावेशी शिक्षा में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को प्रदाय किया गया व्हील चेयर

समावेशी शिक्षा में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को प्रदाय किया गया व्हील चेयर

रायगढ़. विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस के अवसर पर विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र रायगढ़ में आयोजित विशेष कार्यक्रम में समग्र शिक्षा के तहत समावेशी शिक्षा के अध्यनरत दिव्यांग (सेरेब्रल पाल्सी)बच्चों को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से व्हील चेयर प्रदान किया गया। इनमें अनमोल ढेरे प्राथमिक शाला छूहीपाली, कु.दीपिका प्राथमिक शाला-जगदेव कबीर चौक एवं कु.हिमानी साव माध्यमिक शाला केनसरा पुसौर को व्हील चेयर प्रदान किया गया। जिला मिशन समन्वयक (समग्र शिक्षा)रायगढ़ श्री रमेश देवांगन एवं सहायक परियोजना समन्वयक (जिला समावेशी शिक्षा प्रभारी)श्री बी.के.पटेल के मार्गदर्शन में समावेशी शिक्षा शिक्षा प्रभारी (बी.आर.सी.)सत्यप्रकाश पैकरा व श्रीमती शांति ठाकुर तथा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री मनोज अग्रवाल, लेखापाल श्री सतीश गौतम व समाज कल्याण विभाग से समाज शिक्षा संगठन उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT