- Home
- Chhattisgarh
- मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने किया नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण…. ग्राम पंचायत मेड़ेसरा में स्कूल अहाता, सी.सी. रोड, बोर खनन एवं प्रतीक्षालय की दी स्वीकृति…
मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने किया नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण…. ग्राम पंचायत मेड़ेसरा में स्कूल अहाता, सी.सी. रोड, बोर खनन एवं प्रतीक्षालय की दी स्वीकृति…
मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने किया नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण….
ग्राम पंचायत मेड़ेसरा में स्कूल अहाता, सी.सी. रोड, बोर खनन एवं प्रतीक्षालय की दी स्वीकृति…
दुर्ग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने धमधा के ग्राम पंचायत ग्राम मेडे़सरा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का यहां शुभारंभ होने से क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। क्षेत्रवासियों को ज्यादा दूर जाना नहीं पड़ेगा, गांव में ही स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जितने संसाधन और सुविधा की आवश्यकता होगी उनकी व्यवस्था की जाएगी। इस केंद्र का निर्माण 61 लाख 96 हजार रूपए की लागत से छत्तीसगढ़ मेडिकल काॅर्पोरेशन के द्वारा किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आसपास के गांवों की 18 हजार जनसंख्या निर्भर है। यहां प्रतिदिन ओ.पी.डी. में 3 से 4 सौ लोग ईलाज कराने आते हैं। मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने ग्रामवासियों की मांग पर यहां स्कूल परिसर में अहाता निर्माण, सी.सी. रोड निर्माण, बोर खनन व प्रतीक्षालय निर्माण की स्वीकृति दी। मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार किसान, मजदूर, युवाओं, महिलाओं सहित सभी के हित को ध्यान में रखते हुए योजना बनाती है, जिससे इसका लाभ सभी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य देश का पहला राज्य है जहां सबसे ज्यादा कीमत 25 सौ रूपए में धान की खरीदी हो रही है। इससे किसानों के जीवन स्तर में सुधार आया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में मिनीमाता अमृत धारा नलजल योजना के अंतर्गत पानी टंकी निर्माण किया जायेगा। साथ ही यह भी बताया कि गांव के सभी घरों में नल कनेक्शन दिया जाएगा। उन्होंने लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का संकल्प दोहराया।