- Home
- Chhattisgarh
- ठेकेदारों के प्रतिनिधियों से हुई निगम आयुक्त की चर्चा
ठेकेदारों के प्रतिनिधियों से हुई निगम आयुक्त की चर्चा
भिलाई नगर. ठेकेदार के प्रतिनिधियों से आज शाम निगम आयुक्त की चर्चा हुई। भुगतान को लेकर निगम के कार्य करने वाले ठेकेदार एक साथ 60-70 की संख्या में आयुक्त से मिलने की जिद पर अड़े हुए थे। निगम आयुक्त ने कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 5 – 5 ठेकेदारों से अलग-अलग चर्चा करने की बात कही थी, परन्तु ठेकेदार एक साथ भारी संख्या में मिलने की बात पर कायम रहे! आयुक्त महोदय की ओर से ठेकेदारों को बारंबार संदेश भिजवाया गया कि एक साथ मिलने के बजाय 5 ठेकेदार आकर चर्चा कर सकते हैं। एजेंसी के 5 लोगों ने ठेकेदार के प्रतिनिधि के रूप में आज आयुक्त श्री रघुवंशी से चर्चा की! ठेकेदारों से हुई मुलाकात में आयुक्त महोदय ने उनकी बातों को गंभीरता से सुनकर, भुगतान को लेकर प्रयासरत होने की बात कही। इस दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी, तरूण पाल लहरे, ठेकेदार पाटनी, प्रमोद पाण्डेय, आर.आर साहू एवं दो अन्य ठेकेदार उपस्थित थे। गौरतलब है कि जिस मद में राशि की अनुपलब्धता है उस मद को छोड़कर अन्य मदों का भुगतान एजेन्सियों को कार्य पूर्ण होने के आधार पर निरंतर किया जाता रहा है!