- Home
- Chhattisgarh
- सरगुजा जिले को 154 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्याें की मिली सौगात
सरगुजा जिले को 154 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्याें की मिली सौगात
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा जिले के 154 करोड़ 63 लाख रूपए की निर्माण एवं विकास कार्याें की सौगात दी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरगुजा जिले में 41 विकास एवं निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें 126 करोड़ रूपए के लागत वाले कार्याें का शिलान्यास एवं 28 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत वाले कार्याें का लोकार्पण शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने की। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंह देव, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत भी ऑनलाइन शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सरगुजा जिले में जिन कार्याें की ई-शिलान्यास किया, उसमें 55.09 करोड़ रूपए की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा विकासखण्ड अम्बिकापुर, उदयपुर, सीतापुर एवं लुण्ड्रा में निर्मित की जाने वाली विभिन्न सड़कों एवं भवनों निर्माण कार्य, 17.62 करोड रूपए की लागत से छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण विकास द्वारा अम्बिकापुर, लखनपुर, उदयपुर एवं लुण्ड्रा विकासखण्ड में विभिन्न सड़कों का निर्माण, 26.25 करोड रूपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अम्बिकापुर, लखनपुर, उदयपुर एवं लुण्ड्रा विकासखण्ड में विभिन्न सड़कों निर्माण कार्य, 27.23 करोड रूपए की लागत वाली सिंचाई व्यपवर्तन योजनाएं शामिल हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस मौके पर 4.16 करोड रूपए की लागत से निर्मित मडवासरई में 20 कि.मी. लम्बी सड़क, 3.98 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन के द्वितीय तल, 1.81 करोड रूपए की लागत से सीतापुर में निर्मित 100 सीटर आईटीआई भवन, एक करोड़ रूपए की लागत से लुण्ड्रा में पटवारी प्रशिक्षण शाला भवन, 62 लाख रूपए की लागत से लुण्ड्रा विकासखण्ड के सिलसिला में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भवन, 42 लाख रूपए की लागत से निर्मित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट में गार्ड हाउस कम आर्मरी भवन, 6.47 करोड रूपए की लागत वाली लखनपुर विकासखण्ड के हंसडांड लटोरी से दर्रीपारा तक सड़क, 5.24 करोड रूपए की लागत से केवरा कटाईपारा से पर्री तक सड़क तथा 4.68 करोड़ रूपए की लागत से बनी अम्बिकापुर बिलासपुर रोड से गुमगराकला सड़क का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य वन औषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरूप्रीत सिंह बाबरा, महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थेे।