- Home
- Chhattisgarh
- दुर्ग सांसद विजय बघेल ने जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान कहां की केंद्र सरकार द्वारा पारित किया गया कृषि विधेयक बिल किसानो के हित में है…..
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान कहां की केंद्र सरकार द्वारा पारित किया गया कृषि विधेयक बिल किसानो के हित में है…..
दुर्ग – दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुरमुंदा में किसान जन चौपाल लगाकर किसान एवं ग्रामीणो व भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किया गया कृषि विधेयक बिल किसानो के हित में है उन्होंने बताया कि पारित कृषि विधेयक के तीनों कानून किसानों व कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने वाले है।सांसद विजय बघेल ने कहा कि किसानों को कांग्रेस नेताओ के द्वारा दुष्प्रचार कर भ्रमित किया जा रहा है, मण्डी में खरीदी व्यवस्था यथावत रखेगी, केन्द्र सरकार ने 24 फसलों की एमएसपी तय कर दी है। किसान चाहे मण्डी में बेचे या बाहर जहां कहीं भी ज्यादा दाम मिले वहां फसल बेच सकता है।नये कानून में अनाज के भण्डारण की सीमा भी समाप्त कर दी गयी है। अब देश के किसान किसी भी जगह अपनी फसल किसी को भी बेच सकते हैं।कार्यक्रम के पश्चात अहिवारा के मंडल उपाध्यक्ष स्वर्गीय प्रकाश राठौर को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई एवं सांसद उनके निवास में पहुंचकर परिवार वालों से मिले।
इस अवसर पर पुर्व विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा, पालिका अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, रविशंकर सिंग,जिला मंत्री चंचल बाफना, श्रीमती चंद्रकला मांडले, जिला पं. सदस्य श्रीमती खेमिन साहु, जनपद पंचायत सदस्य नरेन्द्र यादव , के.के खेलवार, विमल पटेल, सतीश साहु, अनुज साहु,अश्वनी टंडन , प्रेमनायक, प्रेम सागर चतुर्वेदी,सोमकांत जनकलाल, विद्यानंद कुशवाहा,राजा शर्मा, जगमोहन, संजय पांडे, मोचन होरी लाल आदि सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण एवं सम्मानित किसान बंधू व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।