- Home
- Chhattisgarh
- स्व.वीरा सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भिलाई के ट्रांसपोर्ट नगर में……..
स्व.वीरा सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भिलाई के ट्रांसपोर्ट नगर में……..
भिलाई – समाजसेवी व प्रतिष्ठित ट्रांसपोटर स्व.वीरा सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ट्रांसपोर्ट नगर कल्याण एवम विकास समिति तथा छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा यूनियन भवन, हथखोज भिलाई किया गया। इस दौरान स्व.वीरा सिंह के तैलयचित्र पर फूल-माला चढ़ा कर ट्रांसपोर्ट नगर के उपस्थित ट्रांसपोर्टरोंं द्वारा श्रद्धांजलि दी गई । स्व.वीरा सिंह के सुपुत्र इन्द्रजीत सिंह (छोटू), प्रभुनाथ बैठा, सीता सिंह, प्रभुनाथ मिश्रा, पार्षद बहलराम साहू, बलजिंदर सिंह, बबलू गुप्ता, सुरजीत सिंह, मंगा सिंह, मलकीत सिंह (लल्लू), पंकज सेठी, जोगा राव, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दिए। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया गया….
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





