- Home
- Chhattisgarh
- गांधी जयंती पर कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान
गांधी जयंती पर कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान
रायपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज जांजगीर-चांपा जिले के कुलीपोटा आईटीआई भवन स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कलेक्टर द्वारा कोरोना वारियर्स, चिकित्सा अधिकारी, आरएमए, पुलिस जवान, नर्सिंग स्टाफ, स्वीपर को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए उपयोगी च्यवनप्रास, वाष्प लेने के लिए स्टिमिंग उपकरण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि सभी कोरोना वारियर्स को जिला प्रशासन पर्याप्त सुरक्षा उपकरण प्रदान किया गया है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की समर्पण भाव से सेवा करना प्रसंशनीय कार्य है। कोविड-19 के नियंत्रण और बचाव के लिए सेवा दे रहे सभी कर्मचारियों को सभी जरूरी सुविधाएं दी जा रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए सघन सर्वे शुरू किया जा रहा है। इससे अधिक संख्या में मरीजों की पहचान होगी। इसकी तैयारी की जा रही है। कोविड केयर सेंटर्स में आक्सीजन बेड सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। लक्षण वाले मरीजों को कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाएगा।