- Home
- Chhattisgarh
- स्वच्छता सर्वेेक्षण-2021 के टूल किट विषय पर हुई कार्यशाला, 6000 अंकों के लिए होगी प्रतिस्पर्धा
स्वच्छता सर्वेेक्षण-2021 के टूल किट विषय पर हुई कार्यशाला, 6000 अंकों के लिए होगी प्रतिस्पर्धा
भिलाई नगर. नगर पालिक निगम के सभागार में स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के अंतर्गत कार्यशाला हुई। कार्यशाला में निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी, उपायुक्त व राजस्व अधिकारी श्री अशोक द्विवेदी, सभी जोन आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली और जोन के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए। जहां मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के अधिकारियों ने ऑनलाइन पावर पाइंट के माध्यम से स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के टूल किट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। स्वच्छता सर्वेक्षण -2021 के मापदंड में हुए कुछ बदलाव की जानकारी देते हुए नंबर-1 व स्वच्छ शहर की रैकिंग हासिल करने के लिए शत प्रतिशत घरों से कचरा संग्रहण, सेग्रीगेशन और एमआईएस एंट्री वाटर प्लस, सिटीजन फीडबैक, ओडीएफ प्लस प्लस इत्यादि के मापदंड पर फोकस करने कहा। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में शहरों के बीच विभिन्न श्रेणी में होने वाली प्रतिस्पर्धा, निर्धारित 6000 अंक प्राप्त करने के बारे में बताया। कार्यों की तीन चरणों में मानिटरिंग होने की जानकारी दी गई।
6000 अंकों के लिए होगी प्रतिस्पर्धा
स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की प्रतिस्पर्धा का मूल्यांकन तीन चरणों में होगा। प्रत्येक तिमाही में सर्विस लेवल वर्क का मूल्यांकन किया जाएगा। प्रथम चरण अप्रेल-जून में प्लानिंग के आधार पर मूल्यांकन होगा। द्वितीय चरण का मूल्यांकन जुलाई से सितंबर के बीच होगा। और तृतीय चरण का सर्वेक्षण अक्टूबर से दिसंबर के बीच होगा। हर तिमाही के लिए 2000 अंक निर्धारित है। कुल 6000 अंक में से 40 फीसद 2400 अंक शत प्रतिशत घरों से कचरा कलेक्शन, परिवहन, सेग्रीगेशन और सेनिटेशन कार्य के लिए निर्धारित है। 1800 अंक सिटिजन फीडबैक, स्वच्छता ऐप और इनोवेशन कार्य पर मिलेगा। 1800 अंक सर्टिफिकेशन कार्य के मापंदड को पूरा करने पर मिलेगा। सर्टिफिकेशन के अंतर्गत ओडीएफ डबल प्लस के साथ वाटर प्लस वर्क को शामिल करने की जानकारी दी।
आयुक्त ने कहा किसी भी प्रकार की न रहे कमी
आयुक्त श्री रघुवंशी ने अधिकारियों से मेगा सफाई अभियान एवं डेंगू नियंत्रण की समीक्षा की। जोन आयुक्तों को अस्पताल, सार्वजनिक भवन, सामुदायिक भवन और बाजारों का सेनिटाईजेशन के साथ शहर सड़क, नाली और तालाबों की सफाई पर विशेष फोकस करने कहा। स्वच्छता सर्वेक्षण के मापदंडों के अनुरूप कार्य करते हुए शतप्रतिशत घरों से कचरा संग्रहण, बंद गाडिय़ों में कचरे का परिवहन, एसएलआरएम सेंटर पर कचरे का सेग्रीगेशन, सार्वजनिक शौचालयों का मेंटनेंस, चौक-चौराहे के साथ प्रमुख सड़कों के डिवाइडर की सफाई को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।