• Chhattisgarh
  • आदर्श गोठान सरगवां के स्वसहायता समूह की महिलाओं ने तैयार किया उच्च गुणवत्ता के वर्मी कम्पोष्ट खाद

आदर्श गोठान सरगवां के स्वसहायता समूह की महिलाओं ने तैयार किया उच्च गुणवत्ता के वर्मी कम्पोष्ट खाद

सफलता पर महिलाओं में उत्साह

अम्बिकापुर. गोधन न्याय योजना के तहत गोठानो में खरीदे गए गोबर से स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी कामोष्ट खाद तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में उदयपुर जनपद के आदर्श गोठान सरगवां के परी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने उच्च गुणवत्ता के 5 क्विंटल वर्मी कम्पोष्ट खाद तैयार कर लिया है। खाद को मांग अनुसार वन विभाग एवं उद्यान विभाग को बिक्री किया जाएगा। उच्च गुणवत्ता के कम्पोष्ट खाद तैयार कर लेने से समूह की महिलाओं में खासा उत्साह है।
आदर्श गोठान सरगवां के परी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने गोधन न्याय योजना के तहत 20 जुलाई 2020 से शुरू हुए गोबर खरीदी के पश्चात 5 क्विंटल केंचुआ खाद (वर्मी कम्पोष्ट खाद) तैयार किया। खाद की गुणवत्ता जांच हेतु सैम्पल कृषि विभाग के माध्यम से लाभांडी रायपुर स्थित बायो फर्टिलाइजर एंड आर्गेनिक फर्टिलाइजर टेस्टिंग एंड क्वालिटी कंट्रोल लैबोरेटरी भेजा गया। लैब द्वारा इस कम्पोष्ट खाद को उच्च गुणवत्ता वाले वर्मी कम्पोष्ट के रूप में प्रमाणित किया गया जिसका एनपीके अनुपात 1.09ः0.68ः0.76 एवं आर्गेनिक कार्बन 18.21 प्रतिशत है। उच्च गुणवत्ता के वर्मी कम्पोष्ट खाद के विक्रय से महिलाओं को अब अच्छी आय प्राप्त होगी।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा में मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में जिले के 89 गोठानो में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी करके गोठानो में ही से सहायता समूह की महिलाओं सवार कम्पोष्ट खाद तैयार किया जा रहा है। वर्मी कम्पोष्ट खाद निर्माण हेतु समूह की महिलाओं को कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था।

ADVERTISEMENT