• Chhattisgarh
  • education
  • प्लेसमेंट होने से विद्यार्थियों के चेहरे खिले….

प्लेसमेंट होने से विद्यार्थियों के चेहरे खिले….

*”स्वरूपानंद महाविद्यालय आकर्षक पैकेज में प्लेसमेंट होने से विद्यार्थियों के चेहरे खिले”*

भिलाई – स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय      की प्राचार्य श्रीमती हंसा शुक्ला ने बताया की बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा गौरी तिवारी एवं रुचिका तिवारी का एक्सट्रामार्क्स प्राइवेट लिमिटेड में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के पद पर प्लेसमेंट हुआ है । गौरी तिवारी व रुचिका तिवारीअक्टूबर माह से अपना कार्य प्रारंभ करेंगे ।छात्राओं के नियुक्ति मुंबई में की जाएगी जिसमें उन्हें चार लाख का पैकेज तथा अन्य इंसेंटिव (प्रोत्साहन )राशि प्रदान की जाएगी कोरोना के समय जब लोगों की जॉब जा रही है उस समय आकर्षक पैकेज में नियुक्ति के लिए विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया व महाविद्यालय को धन्यवाद दिया कि वह नौकरी की चिंता से मुक्त हो गए हैं साथ ही प्लेसमेंट सेल को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने समय-समय पर व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला आयोजित किया व उन्हें इंटरव्यू के लिए तैयार किया विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर डॉक्टर दीपक शर्मा महाविद्यालय के सी ओ ओ ,प्राचार्य श्रीमती हंसा शुक्ला ,शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय की सी ओओ मोनीषा शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही आने वाले समय में और प्लेसमेंट आयोजित करने की बात कही तथा कहा जैसे ही कोरोना समाप्त होगा वैसे ही महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए अलग से व्यक्तित्व विकास की कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी जिससे विद्यार्थी अधिक मात्रा में लाभान्वित हो और उनका ज्यादा से ज्यादा प्लेसमेंट हो सके ।

ADVERTISEMENT