• Chhattisgarh
  • पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर दिया घर पर रहे, सुरक्षित रहे का संदेश

पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर दिया घर पर रहे, सुरक्षित रहे का संदेश

बिलासपुर । कोटा विधानसभा क्षेत्र के रतनपुर में बुधवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च पास्ट निकाली। इससे एक दिन पहले कोटा में फ्लैग मार्च निकाली गई थी। बुधवार को कोटा एसडीएम आनंद रूप तिवारी ,एसडीओपी रश्मीत कौर चावला, नायब तहसीलदार रतनपुर पेखन टोंडरे, रतनपुर नगर पालिका अधिकारी मधुलिका सिंह, रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह, फॉरेस्ट विभाग के डिप्टी रेंजर अजय शर्मा की मौजूदगी में रतनपुर महामाया चौक से फ्लैग मार्च निकली ,जो थाना पारा रोड, गांधी नगर, महामाया पारा महामाया मंदिर मार्ग से वापस महामाया चौक से हाई स्कूल बड़ी बाजार और भैरव बाबा मंदिर तक पहुंच कर वापस महामाया चौक लौटी।
पुलिस ने फ्लैगमार्च कर लोगों को संदेश दिया कि कोरोना से बचाव के लिए वे घरों में ही सुरक्षित रहे। सड़क पर पुलिस उनकी निगरानी कर रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। 22 से 28 सितंबर तक जारी पूर्ण लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर, डेयरी और पेट्रोल पंप को छोड़कर किसी भी दुकान को खोलने की अनुमति नहीं है ।इसलिए पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। इक्का-दुक्का लोग बाहर निकल रहे हैं उन्हें भी समझाइश देकर वापस भेजा जा रहा है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को नियंत्रित करने के लिए यह लॉक डाउन लगाया गया है। इससे पहले देखा गया था कि किराना और सब्जी आदि दुकान खुले होने से बाजारों में हर वक्त भीड़ रहती थी, जिस कारण से लॉकडाउन का खास असर नहीं हुआ, इसलिए अब कफ्र्यू की तर्ज पर सख्त लॉकडाउन लगाया गया है । इसे प्रभावी बनाने के मकसद से बुधवार को रतनपुर पुलिस ने शहर में गश्त किया हालांकि यह प्रक्रिया बिलासपुर और कोटा समेत कई क्षेत्रों में एक दिन पहले ही संपन्न हो चुकी थी। इस फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस बल और अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

ADVERTISEMENT