• Chhattisgarh
  • सेल-बीएसपी में कार्यस्थलों, रेस्ट रूम्स और वक्र्स बिल्डिंग्स में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन जारी

सेल-बीएसपी में कार्यस्थलों, रेस्ट रूम्स और वक्र्स बिल्डिंग्स में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन जारी

भिलाई. सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अनुबंधित लगभग 50 श्रमिकगण संयंत्र के विभिन्न शाॅप्स और विभागों में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन के कार्य में लगे हुए हैं, जिनमें क्रेन्स, रेस्ट रूम, शिफ्ट रूम, पुलपिट्स और कंट्रोल रूम के अलावा अन्य ऑपरेशनल एरिया शामिल हैं। इसके अन्तर्गत स्टील मेल्टिंग शाॅप-2 परिसर सहित कन्वर्टर एवं कास्टर एरिया, वक्र्स बिल्डिंग व एक्सपे्रस लैब; सिंटर प्लांट-2 व 3 के वक्र्स बिल्डिंग व शाॅप एरिया, प्लेट मिल, ओर हैंडलिंग प्लांट भाग-ए, ब्लास्ट फर्नेस-7, आरएमपी-2 में स्थित शाॅप्स, एमआरडी बिल्डिंग, स्लैग यार्ड-2, सीएचएम-1,2,3,4 भवनों, आरएमपी-2 बिल्डिंग, कोक ओवन बैटरी-9 एवं 10 के कोल टाॅवर्स सहित शिफ्ट रूम्स; रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के वक्र्स बिल्डिंग, शाॅप एरिया सहित लाँग रेल काम्प्लेक्स; यूनिवर्सल रेल मिल के पुलपिट्स, शिफ्ट रूम्स, फर्नेस व मिल एरिया, विजुअल इंस्पेक्शन रूम्स, ड्राप टेस्ट एरिया एवं रेल वेल्डिंग लाइन; वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यस्थलों; वेल्फेयर बिल्डिंग्स-1,2,3,7 एवं 15 आदि सभी प्रमुख विभागों में बैटरी आॅपरेटेड स्पे्रयर्स की सहायता से नियमित रूप से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य विभागों में भी सैनिटाइजेशन कार्य को संपादित किया जा रहा है।

संयंत्र के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सुपरविजन के अन्तर्गत संबंधित विभागों के विभागीय सुरक्षा अधिकारियों की देखरेख में सैनिटाइजेशन श्रमिकों को अलग-अलग स्थानांे में ले जाकर विभिन्न शाॅप्स एवं विभागों मंे सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि नए अनुबंध के अवार्ड को शीघ्रता के साथ अमल में लाया गया ताकि विभिन्न शाॅप्स और विभागों में एक साथ सैनिटाइजेशन अभियान को सुनिश्चित किया जा सके।

विदित हो कि इसके तहत 15 सितम्बर, 2020 को आरएसएम में क्रेेन और पुलपिट आॅपरेटरों को विशेष प्रकार के 800 जोड़ी दस्ताने तथा यूआरएम में 252 जोड़ी दस्ताने वितरित किये गये। अन्य विभागों में भी पुलपिट आॅपरेटरों को इस दस्ताने को वितरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 20 सितम्बर, 2020 को प्लेट मिल विभाग में 700 जोड़ी दस्ताने वितरित किए गए। इसके अलावा बोरिया गेट और खुर्सीपारा गेट में संयंत्र में आने वाले ट्रक को रोककर ड्राइवर कैबिन को सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टिकोण से संक्रमण रोकने हेतु सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विभिन्न शौचालयों के आसपास तथा इसके निकासी क्षेत्रों व कैंटीन के आसपास ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है।

ADVERTISEMENT