• Chhattisgarh
  • कचरा बाहर फेकने वाले निगम कर्मी को लगा 500 रु.जुर्माना

कचरा बाहर फेकने वाले निगम कर्मी को लगा 500 रु.जुर्माना

दुर्ग. निगम स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता द्वारा आज सिद्धार्थ नगर निवासी निगम कर्मी महेन्द्र सोनटके को 500 रु0 का जुर्माना लगाया गया। श्री सोनटके द्वारा रोज अपने घर का कचरा बाहर फेक रहा था। आस-पास के लोगों ने कचरा फेकते हुये उसकी फोटो खींच कर निगम अधिकारी के पास भेज दिया था। जिसके आधार पर आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार उक्त कर्मी को 500 रु0 का जुर्माना लगाया गया । इसी प्रकार वार्ड 19 में नाली में कचरा डालने पर एक महिला से जुर्माना लिया गया। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक मेन सिंग मंडावी, सुपरवाईजर उपस्थित थे । पूरे 60 वार्ड के आम नागरिकों से अपील है कि आपके घर के आस-पास किसी भी व्यक्ति विशेष के द्वारा यदि अपने घर का कचरा, या दुकान का कचरा नालियांें में, सड़क किनारे डाला जाता है तो उसकी फोटो खींच कर स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के मोबाइल नंबर-7879065153 में वाट्सएप के माध्यम से अवश्य भेजें। ऐसे लोगों पर निगम का अमला तत्काल कार्यवाही करेगी ।
निगम आयुक्त श्री बर्मन ने सभी स्वच्छता निरीक्षकों, दरोगा और सफाई सुपरवाईजरों को कड़े निर्देश देते हुये कहा है कि वे सभी अपने-अपने वार्ड में सफाई का नियमित मानिटरिंग करते रहें। उन्होनें कहा पूरे शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते स्तर को देखते हुये जिला प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन लगाया गया है। संक्रमण को ध्यान में रखते हुये आम जनता को गंभीर बीमारियों से बचाव के तहत् नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा व्यापक स्तर पर शहर की साफ-सफाई करायी जा रही है। प्रत्येक वार्डो को दवाई का छिड़काव कर सेनेटाईज किया जा रहा है। निगम के सफाई कर्मचारी नालियों से कचरा मलमा निकालकर सफाई कर रहे हैं, एकत्र कचरा उठाया जा रहा है। मलमा, मिट्टी को उठाया जा रहा है। गाजर घांस की कटाई की जा रही है। जाम नालियों को सफाई की जा रही है। बाजारों में कचरा आटो घूम-घूमकर दुकानों से कचरा ले रहे हैं। इसके अलावा प्रत्येक वार्डो में घर-घर जाकर कचरा रिक्शा गाड़ी के माध्यम से कचरा लिया जा रहा है। इतनी व्यवस्था के बाद भी यदि किसी व्यक्ति के द्वारा कचरा नाली में या सड़क किनारे फेका जाता है तो उसकी फोटो निकालकर सूचना अवश्य देवें। उन्होनें शहर वासियों से कहा कि यदि निगम का कचरा रिक्शा गाड़ी आपके घर तक नहीं आ रहा है तो इसकी सूचना स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक और सफाई सुपरवाईजर को अवश्य देवें, ताकि व्यवस्था बनाया जा सके।

ADVERTISEMENT