- Home
- Chhattisgarh
- education
- शिक्षित बेरोजगारो को 2500 रुपये भत्ता दिए जाने को लेकर आज युवा विधायक से मिला हिंदू जागरण मंच….
शिक्षित बेरोजगारो को 2500 रुपये भत्ता दिए जाने को लेकर आज युवा विधायक से मिला हिंदू जागरण मंच….
भिलाई – शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपये भत्ता दिए जाने के मांग को लेकर हिन्दू जागरण मंच द्वारा मिशन न्याय के तहत अब सरकार में शामिल विधायकों से लिया जा रहा है समर्थन… जिसके तहत आंदोलन के चौथे चरण में आज भिलाई नगर विधानसभा विधायक देवेंद्र यादव को पुष्प गुच्छ के साथ सौपा गया लिखित ज्ञापन वही चुनावी वादे को पूरा करने की अपील की गई… इस आपदा काल में युवाओ की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। ऐसी दशा में सरकार का यह भत्ता युवाओं के लिए कारगर व मददगार साबित होगा…जिस विषय पर युवा विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख विषय को अवगत करवाने की बात कही । इस अवसर पर प्रमुख रूप से विक्की शर्मा , भास्कर तिवारी , मयंक साहू , ठाकुर निहाल , राहुल सेन , विक्रम साहू मुख्य रूप से सम्मिलित हुए ।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





