• Chhattisgarh
  • वन मंत्री अकबर ने कबीरधाम जिले की अभिनव पहल पर आधारित हमर चिन्हारी विकास पुस्तिका का विमोचन किया

वन मंत्री अकबर ने कबीरधाम जिले की अभिनव पहल पर आधारित हमर चिन्हारी विकास पुस्तिका का विमोचन किया

कवर्धा – वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज गुरूवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज गुरूवार को कबीरधाम जिले की अभिनव पहल हमर चिन्हारी विषय पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन किया।यह पत्रिका एक दैनिक अखबार द्वारा प्रकाशित की गई है। 27 पेज की इस पत्रिका में छत्तीसगढ़ सरकार की मत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी के विकास एवं सफल क्रियान्वयन पर आधारित है। इस अवसर पर इस अवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, नीलकंठ चन्द्रवंशी, कन्हैया अग्रवाल, कलीम खान, श्रीमती गंगोत्री योगी एवं कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक के.एल. धु्रव विशेष रूप से उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT