• Chhattisgarh
  • सौर-सुजला योजना के अंतर्गत किसानों को मिल रहा लाभ….

सौर-सुजला योजना के अंतर्गत किसानों को मिल रहा लाभ….

*सौर-सुजला योजना के अंतर्गत किसानों को मिल रहा लाभ*

दुर्ग – छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना और सुजला योजना के तहत् प्रत्येक वर्ग के किसानों को कृषि प्रयोजनों हेतु सिचाई कार्यों के लिए राज्य द्वारा आकर्षण अनुदान एवं रियाती दरों पर सौर पम्प उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस योजना से समस्त ऐसे किसान जिनके पास जल स्त्रोतो तो पूर्व से उपलब्ध है, किंतु बिजली कनेक्शन ना होने से वे डीजल अथवा अन्य महगें इंधन का उपयोग कर सिंचाई कर पा रहे हैं। अब तक जिले में वर्ष 2016-17 से 2018-19 तक सौर सुजला योजना के तीनों चरणाों में 656 नग सोलर पंपों हेतु कार्यादेश जारी किया गया है। जिसके परिपालन में शत-प्रतिशत ससंयंत्र स्थापना कार्य पूर्ण कर कृषकों को लाभान्वित किया गया है। राज्य शासन के नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी प्राप्त योजना के अंतर्गत जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार प्राप्त लक्ष्य के अनुसार के्रडा विभाग के माध्यम से 210 सोलर पंप स्थापित किये गये है जिसमें गौठान व चारागाह में 105 सोलर पंप स्थापित किये गये है इसके अलावा कृषकों को 142 सोलर पंप स्थापित किये जाने के साथ गौठानों व चारागाह में 64 सोलर पंप स्थापित किया गया है। शेष बचे सोलर पंप की स्थापना आगामी वर्ष में पूर्ण किया जाएगा।

ADVERTISEMENT