- Home
- Chhattisgarh
- हिंदू जागरण मंच ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आस्था संस्था पहुंच बाटी खुशियां…
हिंदू जागरण मंच ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आस्था संस्था पहुंच बाटी खुशियां…
भिलाई – देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के 70 वे जन्मदिन के अवसर पर हिंदू जागरण मंच द्वारा इस आपदा व कोरोना काल मे जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया… हिन्दू जागरण मंच ने,सुबह 9 बजे से सेक्टर-2 स्थित आस्था संस्था में उपस्थित होकर आज का दिन वृद्धाओं के बीच सेवा समर्पण के साथ समर्पित किये,जहा उन्हें सुबह का नाश्ता करवाया गया,व उनके बीच समय व्यतीत कर उनके दुख दर्द को साझा किया। व उनके दुख में सम्मिलित हुए, जहा भिन्न, भिन्न राज्यो से आये वृद्धों ने अपने दुख व पारिवारिक दर्द से हमे अवगत कराया, उनके साथ बीत या समय यादगार रहा। आज के आयोजन में संस्था के अध्यक्ष प्रकाश गेडाम जी के अतिरिक्त मुख्यतः विक्की शर्मा , भास्कर तिवारी ,मयंक साहू,ठाकुर निहाल ,राहुल सेन, देवव्रत पांडेय उपस्थित रहे।