- Home
- breaking
- business
- Chhattisgarh
- मुख्यमंत्री बघेल 21 सितम्बर को करेंगे जगदलपुर से विमान सेवा का शुभारंभ….
मुख्यमंत्री बघेल 21 सितम्बर को करेंगे जगदलपुर से विमान सेवा का शुभारंभ….
बस्तरवासियों को मिलेगी हैदराबाद और रायपुर के लिए हवाई सेवा की सौगात….
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से आरसीएस स्कीम के तहत जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर के लिए नई उड़ान सेवा का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यात्रियों से बातचीत भी करेंगे। राज्य शासन एवं जिला प्रशासन की विशेष पहल पर शुरू होने वाली हवाई सेवा का लाभ बस्तरवासियों को मिलेगा। विमान सेवा के माध्यम से जगदलपुर से सीधे हैदराबाद एवं रायपुर आवागमन हो सकेगा।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





