- Home
- Chhattisgarh
- crime
- साढ़े पांच लाख रूपए से अधिक मूल्य के अवैध लकड़ी चिरान और चिरान सामग्रियां जप्त…..
साढ़े पांच लाख रूपए से अधिक मूल्य के अवैध लकड़ी चिरान और चिरान सामग्रियां जप्त…..
रायपुर – वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन विभाग द्वारा वनों की सुरक्षा के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस कड़ी में वनमंडल बिलासपुर के अंतर्गत विगत दिवस छापामार कार्रवाई में 5 लाख 50 हजार रूपए से अधिक राशि के अवैध लकड़ी चिरान और सामग्रियां जप्त की गई है। इनमें 3 लाख 50 हजार रूपए की राशि के सागौन, शीशम आदि प्रजाति के लकड़ी चिरान और 2 लाख रूपए की राशि के काष्ठ चिरान इलेक्ट्रॉनिक मशीन आदि उपकरण शामिल हैं।
प्रधान मुख्य वनसंरक्षक राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में वन मंडलाधिकारी बिलासपुर कुमार निशांत द्वारा गठित टीम द्वारा 11 सितंबर को बेलतरा परिक्षेत्र के ग्राम नेवसा में 7 अलग-अलग घरों में छापामार कार्रवाई कर सागौन तथा शीशम लकड़ी के अवैध चिरान जप्त किए गए। इसके साथ ही ग्राम नेवसा में चार नग रमदा और काष्ठ चिरान इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी जप्त की गई। इनका अनुमानित मूल्य 5 लाख रूपए से अधिक है। इसी तरह टीम द्वारा ग्राम बिटकुला में छापामार कार्रवाई के दौरान लगभग 50 हजार रूपए की राशि के सागौन के अवैध लकड़ी चिरान और सामग्री जप्त किए गए। उक्त कार्रवाई में वन परिक्षेत्र कोटा, बेलगहना तथा रतनपुर के विभागीय अमला का सराहनीय योगदान रहा।