- Home
- Chhattisgarh
- श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा महिलाओं को किया गया जागरूक… .
श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा महिलाओं को किया गया जागरूक… .
भिलाई – श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था की मीटिंग भिलाई की प्रभारी रीना दास के द्वारा रखी गई । जहाँ महिलाओ को सैनेटरी पेड के लिए जागरूक करके आपसी चर्चा की गई ताकि हर महिला तक इसे कैसे पहुचाया जाए ताकि इसकी उपयोगिता सभी को समझ आये। संस्था द्वारा महिलाओ को निशुल्क सैनेटरी पेड का वितरण भी किया गया। रीना दास के साथ बबली कौर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई मीटिंग में। संस्था के लिए बहुत खुशी की बात है कि हमे रीना दास जैसी एक्टिव मेंबर मिली है। जो संस्था के हित मे मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रही।
संस्था की सदस्य रीना दास, बबली कौर ओर जय पिल्ले जी ने सैनेटरी पेड को बेचने का प्रयास कर अपना छोटा सा काम चालू किया है।और इनके नीचे कई महिलाये धीरे धीरे जुड़कर सैनेटरी पेड को बेचने का काम शरू की है।
संस्था ने कहा आप सभी से कहना चाहूंगी कि जरूरी नही की काम बड़ा ही हो।छोटे छोटे काम की शरुवात करके भी आत्म निर्भर बना जा सकता है।
हम कितने लोगों को रोजगार देगे ये मायने नही रखता। हम कितने लोगों को मोटिवेट करेगे ये मायने रखता है…
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





