- Home
- Chhattisgarh
- भारतीय जनता पार्टी की संवाद परिचर्चा बैठक सुपेला में सम्पन्न हुई…..
भारतीय जनता पार्टी की संवाद परिचर्चा बैठक सुपेला में सम्पन्न हुई…..
भिलाई – भारतीय जनता पार्टी की संवाद परिचर्चा पर बैठक इंडियन कॉफ़ी हाउस सुपेला में सम्पन्न हुई ! उक्त बैठक की अध्यक्षता दुर्ग जिले के सांसद विजय बघेल द्वारा की गई बैठक में विशेष मार्गदर्शक अतिथि के रूप में प्रभुनाथ मिश्रा, डॉ दीप चटर्जी ,सचिदानंद दुबे, नेमराज वर्मा, श्रीमती नीलू शर्मा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मंचस्थ थे,उक्त बैठक का संचालन विक्की शर्मा ने किया जहा अतिथियों के स्वागत पश्चात बैठक प्रस्तावना विजय चौधरी द्वारा रखा गया, बैठक को प्रमुख वक्ताओं के उदबोधन के पश्चात आदरणीय सांसद द्वय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपनी बात रखने का अवसर दिया , जहां उन्होंने प्रमुख कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक पीड़ा को सुना,
तत्पश्चात उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि संगठन व पार्टी आप जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बदौलत है, आप सबका स्नेह सम्मान का मै ऋणी हू, आप सबके विचारों को मै यथा सम्भव हाई कमान तक रखने का प्रयास करूंगा , बैठक के अंत मे बैठक के संयोजक व आयोजक डॉ दीप चटर्जी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, बैठक में प्रमुख़ रूप से पार्षद जयप्रकाश यादव ,शंकरलाल देवांगन , देशदीपक सिंह, दुर्गाप्रसाद पटेल ,शारदा गुप्ता,विजय गेडाम, गुरनाम सिंग ,मनीष अग्रवाल, प्रमोद बाघ, निशु पांडेय,भास्कर तिवारी,मयंक साहू,,इन्द्रजीत सिंग,संदीप पाल, दिनेश लांझेवार,, शशिकांत सोनी,राहुल सेन ठाकुर निहाल,बिक्रम साहू, धीरज जायसवाल, ध्रुव देवांगन रामकृष्ण सिंह, आयुष चौधरी, प्रमुख रूप से उपस्थित थे,
उक्त जानकारी प्रेस के माध्यम से विक्की शर्मा ने दी ।