• Chhattisgarh
  • सेल-बीएसपी का बार एवं रॉड मिल ने बनाए नये रिकॉर्ड…..!!

सेल-बीएसपी का बार एवं रॉड मिल ने बनाए नये रिकॉर्ड…..!!

सेल-बीएसपी का बार एवं रॉड मिल ने बनाए नये रिकॉर्ड

 

      सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई बार एवं रॉड मिल ने 10 मिमी साइज में टीएमटी वायर रॉड की रोलिंग में लगातार नए रिकॉर्ड बनाने में सफल हुआ है। इसके अन्तर्गत 08 सितम्बर, 2020 के सी” शिफ्ट में बीआरएम ने 10 मिमी साइज में टीएमटी वायर रॉड्स के 211 कॉइल की रोलिंग कर  एक नया शिफ्ट रिकॉर्ड बनायाजिसका वजन लगभग 420 टन था। मिल ने अपने बनाए इस रिकॉर्ड को आज 09 सितम्बर, 2020 को ही” शिफ्ट मंे तोड़ते हुए एक और नया शिफ्ट रिकॉर्ड बनाने मंे सफलता हासिल की। जिसके तहत इस प्रोफाइल के 260 कॉइल की रोलिंग की गई जिसका वजन लगभग 517 टन है।

 

उल्लेखनीय है कि बार एवं रॉड मिल ने वर्तमान वित्तवर्ष के दौरान बार लाइन के माध्यम से पहली बार 10 मिमी और 20 मिमी टीएमटी बार की रोलिंग की तथा कॉइल लाइन के माध्यम से 8 मिमी और10 मिमी टीएमटी रॉड्स की रोलिंग की।

 

बीआरएम ने वर्तमान वित्तवर्ष के दौरान अप्रैल से अगस्त, 2020 की अवधि में 88,561 टन का उच्चतम उत्पादन दर्ज करने में सफल रहा। इसी क्रम में मिल ने सेल-सिक्योर ग्रेड के विभिन्न साइजों के  टीएमटी उत्पादों को भी रोल किया है। वर्तमान वित्तवर्ष के अप्रैल से अगस्त, 2020 की अवधि में,मिल ने सेल-सिक्योर ग्रेड के 15,700 टन टीएमटी बार व वायर रॉड्स का उत्पादन किया है। जिसमें अगस्त माह में किए गए सेल-सिक्योर ग्रेड के10,130 टन टीएमटी बार शामिल है। इसी प्रकार अप्रैल से अगस्त, 2020 की अवधि में मिल ने71,658 टन एफई-500-डी ग्रेड के बार व वायर रॉड्स का उत्पादन किया है।

ADVERTISEMENT