- Home
- Chhattisgarh
- स्वरूपानंद सरस्वती महावियालय के शिक्षा विभाग द्वारा नारियल सजाओ प्रतियोगिता आयोजित….
स्वरूपानंद सरस्वती महावियालय के शिक्षा विभाग द्वारा नारियल सजाओ प्रतियोगिता आयोजित….
‘’नारियल सजाओ प्रतियोगिता’’
भिलाई – वर्तमान कोरोना महामारी के समय में जब देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है तब आज के नवयुवको को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महावियालय के शिक्षा विभाग द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नारियल दिवस के उपलक्ष्य में नारियल एवं उनके अवशेषों से उपयोगी सजावटी सामान बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे देश-विदेश के प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दी और अपने कौशल एवं कला का प्रदर्शन किया। इन कला कृतियों की सुंदरता एवं सजावट देखते बनती है। स्वरूपांद महाविद्यालय के सी.ओ.ओ. ने कहा इन कलाकृतियों को युवा वर्ग बनाकर कम लागत में बेस्ट से बेस्ट कृति बनाकर बाजार में बेच सकते है तथा अर्थोपार्जन कर सकते है। इस प्रकार युवावर्ग एवं प्रशिक्षणार्थी अपने कला कौशल का उपयोग कर स्वयं एवं देश के आर्थिक विकास में मदद कर सकते है। प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा क़ि इस तरह के छोटे -छोटे प्रयासों से हम आत्मनिर्भर बन सकते है। कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों पाटणकर महाविद्यालय , महिला महाविद्यालय , मैत्री महाविद्यालय , डी.ए.वी. महाविद्यालय , बद्रीनाथ खंडेलवाल महाविद्यालय , शाशकीय एस. के. वाय. कॉलेज गुंडरदेही , शहीद भगत सिंह स्कूल, स्वरूपानंद महाविद्यालय के भूत-पूर्व विद्यार्थियों ने भी अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम की आयोजिका डॉ, दुर्गावती मिश्रा, डॉ, पूनम शुक्ला , श्रीमती शैलजा पवार , श्रीमती उषा साहू थी।
शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम निकुम्भ ने भी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण सहभागिता के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के निर्णायकगण डॉ. शिवानी शर्मा विभागाध्यक्ष बायोटेक्नोलॉजी एवं श्रीमती सुनीता शर्मा विभागाध्यक्ष
जूलॉजी विभाग थी।
प्रतियोगिता के परिणाम
प्रथम प्रतियोगिता – प्रथम – चद्रावती (भूत-पूर्व विद्यार्थी ) स्वरूपानद महाविद्यालय
द्वितीय – विनु साहू (बी एड -तृतीय सेमेस्टर ) , तिकीर्ति – डी ए वी महाविद्यालय
तृतीय – मेनका साहू – पोटियाकला दुर्ग
सांत्वना – शीतल शर्मा (भूत-पूर्व विद्यार्थी ) स्वरूपानंद महाविद्यालय
द्वितीय प्रतियोगिता – प्रथम – संचिता पाल (बी एड -तृतीय सेमेस्टर ) स्वरूपानद महाविद्यालय एवं पायल साहू (बी एच
एसी ) पाटणकर महाविद्यालय
द्वितीय – मिनाती बेहरा – (बी एड -तृतीय सेमेस्टर ) स्वरूपानद महाविद्यालय
तृतीय – गुंजन चंद्राकर – शाशकीय एस के वाय महाविद्यालय, गुंडरदेही
सांत्वना – प्रियंका ईक्का (बी एड -चतुर्थ सेमेस्टर ) स्वरूपानंद महाविद्यालय
प्राचार्य
डॉ. हंसा शुक्ला