- Home
- business
- Chhattisgarh
- सेल-बीएसपी का यूनिवर्सल रेल ने लगातार दूसरे महीने भी प्राइम रेल्स के उत्पादन में दर्ज किया नया रिकॉर्ड…..
सेल-बीएसपी का यूनिवर्सल रेल ने लगातार दूसरे महीने भी प्राइम रेल्स के उत्पादन में दर्ज किया नया रिकॉर्ड…..
सेल-बीएसपी का यूनिवर्सल रेल ने लगातार दूसरे महीने भी
प्राइम रेल्स के उत्पादन में दर्ज किया नया रिकॉर्ड
भिलाई – सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई यूनिवर्सल रेल मिल ने लगातार दूसरे महीने में अगस्त, 2020 में यूटीएस 90 प्राइम रेल्स का सर्वाधिक उत्पादन कर एक और नया रिकॉर्ड दर्ज करने में सफलता प्राप्त किया है। विदित हो कि यूआरएम एक पीस में विश्व की सबसे लम्बी 130 मीटर रेल बनाती है। इसके अन्तर्गत यूआरएम ने अगस्त, 2020 में अपने उत्पादन की निरंतरता को बनाए रखते हुए यूटीएस 90 प्राइम रेल्स के 60,317 टन की रोलिंग कर सर्वश्रेष्ठ उत्पादन का रिकॉर्ड दर्ज किया, जो कि जुलाई, 2020 में अधिकतम 56,011 टन यूटीएस 90 प्राइम रेल्स के उत्पादन से कहीं अधिक है।
विदित हो कि यूआरएम ने लगातार दूसरे महीने में भारतीय रेलवे को260 मीटर रेल का उच्चतम प्रेषण का नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। यूआरएम ने जुलाई, 2020 के महीने में दर्ज की गई 57 रैक की तुलना में अगस्त, 2020 में भारतीय रेलवे को 260 मीटर रेल्स की63 रैक को डिस्पैच कर नया रिकॉर्ड कायम किया है।
इसी प्रकार संयंत्र का रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल ने अगस्त, 2013 में यूटीएस 90 प्राइम रेल्स के उत्पादन में दर्ज किए 12,422 टन रेल्स के मुकाबले अगस्त, 2020 में यूटीएस 90 प्राइम रेल्स के13,510 टन सर्वश्रेष्ठ उत्पादन कर अगस्त महीने का नया रिकॉर्ड बनाया है।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





