- Home
- Chhattisgarh
- थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने युवक का किया सम्मान…
थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने युवक का किया सम्मान…
थाना प्रभारी ने युवक का किया सम्मान…
गुंडरदेही – थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुबह लगभग नो बजे एक युवक मनीष निषाद पिता काशी राम निषाद उम्र 33 वर्ष को तांदुला नदी में एक बालिका को नदी में डूबते देख नदी में कूदकर सुरक्षित बाहर निकल कर उसे बचाया । वही युवक ने बेहतर कार्य कर अपना अहम् योगदान देकर बालिका की जान बचाई इसके लिए गुण्डरदेही थाना प्रभारी रोहित मालेकर द्वारा उसे थाना बुलाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया गया।