• Chhattisgarh
  • लगातार हो रहे बरसात से वृद्ध महिला का मकान ढहा – पार्षद से लगायी गुहार…

लगातार हो रहे बरसात से वृद्ध महिला का मकान ढहा – पार्षद से लगायी गुहार…

भिलाई – वार्ड क्रमांक 3 कोसा नगर में बेसहारा वृद्ध महिला खोरबाहरीन विश्वकर्मा निवासी कोसा नगर की प्राकृतिक आपदा बारिश में झोपड़ी ढहने की वजह से सड़क पर आ गई है। बेसहारा वृद्ध महिला खोरबाहरीन विश्वकर्मा ने पार्षद जयप्रकाश यादव के पास मदद की गुहार लगाई है । खोरबाहरीन विश्वकर्मा साईं मंदिर सेक्टर 6 में भिक्षा मांग कर जीवन यापन करती हैं। पार्षद जय प्रकाश यादव ने खोरबाहरीन विश्वकर्मा की मदद के लिए जिला कलेक्टर दुर्ग, तहसीलदार भिलाई ,नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एवं जोन 1 जोन आयुक्त को लिखित में मांग पत्र सौंपा है कि खोरबाहरीन निवासी कोसानगर को उचित मदद प्रदान करने की अपील की है।

ADVERTISEMENT