- Home
- Chhattisgarh
- रक्तदान कर दे रहे मानवता का संदेश…..
रक्तदान कर दे रहे मानवता का संदेश…..
भिलाई । रक्तदान महादान एक कदम मानव सेवा की और सरोज कुमार मेश्राम को आपातकालीन समय में व कोरोना के संक्रमण काल में ब्लड की आवश्यकता थी ऐसी विषम परिस्थितियों में कीर्ति मानेश्वर निवासी कर्मचारी नगर दुर्ग ने आठवां रक्तदान किया व भागवत बागड़े निवासी मैत्री विहार सुपेला भिलाई ने 28 व रक्तदान किया तथा प्रतिभा बंसोड निवासी ग्रीन वैली जूनवानी भिलाई ने अपना पहला रक्तदान आशीर्वाद ब्लड बैंक में किया । आशीर्वाद ब्लड बैंक व महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी भिलाई -दुर्ग के सहयोग से यह रक्तदान पीडि़त को उपलब्ध कराया गया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष आशीष चौहान व रक्तमित्र के संयोजक सूरज साहू ,श्याम केशरवानी, डॉ संजय वालवान्द्रे , राजेश रामटेके, निर्मला मेश्राम , शैलेन्द्र भगत , गौतम खोब्रागढ़े का सहयोग रहा ।