- Home
- Chhattisgarh
- वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन की पहल से जल्दी खुलेगा भेलवा तालाब गार्डन आम लोग टहल सकेंगे….
वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन की पहल से जल्दी खुलेगा भेलवा तालाब गार्डन आम लोग टहल सकेंगे….
वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन की पहल से जल्दी खुलेगा भेलवा तालाब गार्डन आम लोग टहल सकेंगे….
भिलाई – कोरोनावायरस के कारण जहां देशभर में लॉकडाउन रहा वही संपूर्ण क्षेत्रों में लॉकडाउन का असर देखने को मिला चाहे व्यापार उद्योग एंटरटेनमेंट जिम गार्डन इत्यादि बंद रहा पर अब सब कुछ सामान्य के रूप में फिर से सुचारू रूप से शुरू हो रहा है. जिससे जनजीवन सामान्य हो सके उसी कड़ी में वैशाली नगर विधायक विद्या रतन बसीन की पहल से नेहरू नगर स्थित बेलवा तालाब जल्द ही आम लोगों के लिए खुल सकता है विधायक विद्या रतन भसीन द्वारा दुर्ग जिले के कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे से अनुरोध किया है की आम लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जिला प्रशासन ध्यान दें वह रोज सुबह सैकड़ों की संख्या में नेहरू नगर सहित आसपास के लोग बेलवा तालाब स्थित गार्डन में टहलने के लिए आते थे लॉक डाउन की वजह से पूर्णता बंद हो चुका है जिसे खोलने की मांग विधायक विद्या रतन भसीन के द्वारा की गई है विधायक की माने तो जल्द ही गार्डन में लोग आकर पहल वह घूम फिर सकेंगे…