- Home
- Chhattisgarh
- रज्जन अकील खान व उनकी टीम के नेतृत्व में एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली में कोरोना वारियर्स का सम्मान…
रज्जन अकील खान व उनकी टीम के नेतृत्व में एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली में कोरोना वारियर्स का सम्मान…
दुर्ग – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर जहां जगह-जगह कांग्रेसी कार्यकर्ता अलग अलग अंदाज में जन्मदिन को मनाने में जुटे वही आज जन्मदिन के अवसर पर आज प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष रज्जन अकील खान के नेतृत्व में एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली में कोरोना वारियर्स का सम्मान एव आज के दिन जन्मे बच्चे की माँ को साड़ी फल एवं बच्चे को बेबी किट ,एवं अन्य मरीज पुरुषो को सफारी सूट एवं महिला को साड़ी फल वितरण किया गया इस मौके पर एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर संजय तिवारी एव उनके समस्त स्टाफ का धन्यवाद इस आयोजन को सफल बनाने हमारी हेल्प की।इस आयोजन में मुख्य रूप से फिरोज खान, अज्जु अहमद चौहान,फारुख खान,इमरान खान,एस बाला,करण सिंह,अली हुसैन सिद्दीकी,फ़िरोज़ खान आजाद,बिट्टू सिंह,मोनू खान,अनवर चौधरी,रहमान खान,प्रदीप सिंह,रमेश, राहुल,आदि अन्य उपस्थित थे।।*
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





