• Chhattisgarh
  • परिषद की बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय…..

परिषद की बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय…..

परिषद की बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय…..

भिलाई – छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद की बैठक आज हुई जिसमें भोजपुरी परिषद के वरिष्ठ सदस्यों के साथ साथ युवा विंग भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई आज के बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई , बैठक की अध्यक्षता परिषद के प्रमुख संरक्षक संजय ओझा द्वारा की गई , प्रभुनाथ बैठा ने पिछले किए गए सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा संगठन को और मजबूत कैसे बनाया जाए इस पर चर्चा के लिए कहा , संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज सिंह , निशिकांत शर्मा , पी पी मिश्रा ने फरवरी में किए गए मुख्यमंत्री सम्मान समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी जिस पर सभी लोगों ने तालियों से स्वागत किया , संजय ओझा ने कहा कि हम सबको समाज हित में बढ़-चढ़कर ऐसे ही कार्य करना चाहिए समाज को और कैसे मजबूती प्रदान करें इस पर उन्होंने सब की राय ली । कोषाध्यक्ष सुभाष शर्मा जी ,सचिव बी पी सिंह जी, शिक्षा प्रभारी आर एन यादव जी ,एचएस यादव जी तथा राम अवतार यादव जी ने कहा भोजपुरी परिषद के द्वारा आज तक जितने भी कार्य किए गए हैं उसका बहुत ही अच्छा मैसेज सभी समाजों में गया है इसके लिए भोजपुरी परिषद को बहुत-बहुत धन्यवाद , युवा विंग के पदाधिकारी सुमित कुमार बैठा ,राकेश शर्मा ,पीयूष सिंह उर्फ रमन ,रितेश तिवारी ,अज्जू सिंह,पंकज भर्ता, सुजीत वर्मा, पौनेश सिंह ने युवा विंग को मजबूत करने के लिए अपने विचार रखे । संजय ओझा जी ने कहा कि हम युवा विंग के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हैं उन्होंने मुख्यमंत्री सम्मान समारोह में अपनी अहम भूमिका अदा की है वे सभी लोग बधाई के पात्र हैं, शंभू नेता, ओम प्रकाश शर्मा, पी एन शर्मा ,सुरेश कुमार, सुशील शर्मा, सुभाष पांचाल ,राजेश तांती ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि हम सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को समझकर काम करें , प्रभुनाथ बैठा ने युवा विंग को मजबूती के लिए परिषद के उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह जी को संयोजक के रूप में जिम्मेदारी दी जिसमें सभी सदस्यों ने तालियों से स्वागत किया , आगामी वर्ष में आर्थिक स्थिति से कमजोर 51जोड़े निर्धन कन्याओं का शादी भोजपुरी परिषद करवाएगी चाहे वे किसी भी जाति धर्म व प्रदेश के हो सबका सम्मान किया जाएगा, बैठक में विशेष रूप से राष्ट्र हित एवं समाज हित में कार्य करने हेतु परिषद को संकल्पित किया गया , बैठक का समापन प्रेम प्रकाश मिश्रा ने किया।

ADVERTISEMENT