- Home
- Chhattisgarh
- चलती गाड़ी में ड्राइवर को दिखा सांप… सूझबूझ से टला हादसा….
चलती गाड़ी में ड्राइवर को दिखा सांप… सूझबूझ से टला हादसा….
राजनांदगाव – चलती हुई गैस टैंकर गाड़ी का ड्राइवर अचानक ब्रेक लगाकर सुरक्षित गाड़ी खड़ी कर कूदा… दरअसल मामला राजनांदगाव के पास की हैं जहाँ गैस टैंकर गाड़ी नागपुर से चलकर रायपुर जा थी गाड़ी में अचानक सांप दिखने से ड्राइवर गाड़ी को सुरक्षित खडे कर कूद पड़ा. नेशनल हाईवे नंबर 6 में चलती गाड़ी में अचनाक पैर के पास एक्सीलेटर में लपेटे साप देखकर ड्राइवर के कान खड़े हो गए.अचानक एक्सीलेटर में साप लपेट कर बैठने से गाड़ी फुल रेस में हो गई ड्राइवर की समझदारी से बड़ी घटना होने से बच गई , गैस टैंकर का ड्राइवर अनंत भांगे नागपुर से रायपुर गाड़ी लेकर जा रहा था बाघ नदी पार करते वक्त उसके पैरों में कुछ सरसराहट हुई ड्राइविंग करते करते नीचे झुक कर देखा तो कुछ नजर नहीं आया राजनांदगांव ग्राम देवादा, नेशनल हाईवे-6 में अचानक गाड़ी का एक्सीलेटर बढ़ गया जब नीचे झुककर देखा एक्सीलेटर और पैर को लपेट कर लम्बा साप बैठा हुआ था. गैस टैंकर की 2 गाड़ियां चल रही थी, एक गाड़ी आगे चल रही थी. ड्राइवर की सुझ बुझ से चलती गाड़ी मैं ब्रेक लगाकर गाड़ी साइड करते हुए सांप को झटका देकर ड्राइवर गाड़ी से कूदा व घबराहट से हल्ला करने पर आस-पास के पेट्रोल पंप और ढाबा के लोग मदद के लिए आगे आये और वहां के लोगों ने नोवा नेचर के सदस्य अजय कुमार को फोन कर सुचना दी बिना विलंब किए राजनांदगांव के देवादा नेशनल हाईवे-6 मैं खड़ी गैस टैंकर गाड़ी से 2 घण्टे के खोज बिन के बाद सात फिट लम्बा साप गाड़ी के अन्दर ही बने बॉक्स के अंदर से रेस्क्यू किया गया, नागपुर से राजनांदगांव तक बीच में गाड़ी कहीं खड़ी नहीं हुई थी, ड्राइवर का कहना है साप नागपुर में ही गाड़ी के अंदर घुस गया था क्योंकि बीच में कहीं उतरा ही नहीं सांप के दिखाई देने पर ही उतरा…. वही नोवा नेचर के सदस्य अजय कुमार ने पूरी की घटना की जानकारी बेहतर संवाद से साझा की….