- Home
- Chhattisgarh
- विधायक ने आज निर्माण कार्य स्थलों का दौरा किया…
विधायक ने आज निर्माण कार्य स्थलों का दौरा किया…
दुर्ग – दुर्ग विधायक अरुण वोरा आज निर्माण कार्य स्थलों का दौरा किया. विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो का अवलोकन किया गया। साइंस कॉलेज परिसर में नव निर्माण ऑटोटेरियम,जीई रोड,शिवनाथ नदी इंटरवेल,शिवनाथ नदी मुक्ति घाम के अलावा मिनी माता चौक पुलगाव से लेकर अंजोरा तक सड़क निर्माण कार्य स्थलों का दौरा किया गया.विधायक वोरा के साथ दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे एव निगायुक्त इंद्रजीत बर्मन के अलावा विभागीय अधिकारी मौजूद रहे….