• Chhattisgarh
  • श्री शिवकुमार तिवारी, आरक्षक (दूरसंचार) पुलिस मुख्यालय से सेवानिवृत्त

श्री शिवकुमार तिवारी, आरक्षक (दूरसंचार) पुलिस मुख्यालय से सेवानिवृत्त

रायपुर – पुलिस दूरसंचार, पुलिस मुख्यालय में पदस्थ  शिवकुमार तिवारी अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने के पश्चात् दिनांक 31 जुलाई 2020 को सेवानिवृत्त हुए हैं। इनके सम्मान में पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में विभाग द्वारा एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन कर श्री तिवारी को बिदाई दी गई। बिदाई समारोह के दौरान उन्हें शाॅल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह् भेंट किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों सहित शाखा के अन्य अधिकारी/कर्मचारियों ने श्री तिवारी के साथ किये गये कार्यों का अनुभव साझा करते हुए उनके स्वस्थ, सुखमय एवं समृद्धशाली जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

ADVERTISEMENT