• Chhattisgarh
  • crime
  • सवा लाख के सागौन लकड़ी की जप्ती सहित एक वाहन के राजसात की कार्रवाई….

सवा लाख के सागौन लकड़ी की जप्ती सहित एक वाहन के राजसात की कार्रवाई….

रायपुर – वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन विभाग द्वारा वनों की सुरक्षा के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस कड़ी में हाल ही में बादलखोल अभ्यारण्य और जशपुर वनमंडल अंतर्गत लगभग एक लाख 25 हजार रूपए मूल्य के सागौन लकड़ी को जप्त करने सहित एक वाहन के राजसात की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में उप निदेशक हाथी रिजर्व एवं अभ्यारण्य सुश्री प्रभाकर खलखो ने बताया कि विगत दिवस माह अगस्त के प्रथम सप्ताह में प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र कुनकुरी में सघन छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान वन विभाग के गठित दल द्वारा अवैध लकड़ी कटाई तथा परिवहन में संलिप्त कुनकुरी तथा सारंगडांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई जारी है। इसमें परिवहन में संलिप्त एक वाहन के राजसात सहित आरोपियों से 1.5 घन मीटर सागौन लकड़ी जप्त की गई है। इसमें सागौन लकड़ी का अनुमानित मूल्य लगभग एक लाख 25 हजार रूपए है। उक्त कार्रवाई में बादलखोल अभ्यारण्य, कुनकुरी तथा तपकरा वन परिक्षेत्र के वन कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

ADVERTISEMENT