• Chhattisgarh
  • नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा द्वारा अपने निकाय छेत्र में स्वच्छता पर बेहतर प्रदर्शन….

नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा द्वारा अपने निकाय छेत्र में स्वच्छता पर बेहतर प्रदर्शन….

भिलाई 3 – नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा  द्वारा अपने निकाय छेत्र में स्वच्छता पर बेहतर प्रदर्शन किए जाने के फलस्वरूप देश के प्रधानमंत्री के हाथों सम्मान होना था पर देश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण कायक्रम ऑनलाइन n I c केंद्र दुर्ग के माध्यम से हुआ जहाँ पर निकाय के महापौर आयुक्त ,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ,स्वस्थ निरिछक उपस्थित थे। सफाई अभियान के नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा शुरू से ही विजेता रही है और हमेशा रहेगी इसका श्रेय तो यह के सम्मानीय जनता, निगम के सफाई कर्मचारी , सफाई मित्र को जाता है जो दिन रात एक करके इस निगम के 40 वार्डो को स्वच्छ बनाये रखे है। भारत सरकार के शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह सूरी,दुर्गा प्रसाद मिश्रा, के हाथों पुरष्कृत हुए। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती चंद्रकांता मांडले ,आयुक्त श्री कीर्तिमान सिंह राठौर ,सहायक स्वस्थ अधिकारी अश्वनी चन्द्राकर, स्वच्छता निरिछक बिनु वर्मा , उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT