• Chhattisgarh
  • महापौर चंद्रकांता मांडले द्वारा ध्वजारोहण किया गया….

महापौर चंद्रकांता मांडले द्वारा ध्वजारोहण किया गया….

भिलाई चरोदा – नगर पालिकनिगम भिलाई चरोदा मुख्यालय में आज स्वत्रंता दिवस केसुअवसर पर महापौर श्रीमती चंद्रकांता मांडले द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर सभापति विजय जैन , पार्षद रामखिलावन वर्मा एल्डरमेन बितावन वर्मा।आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर, सहायक अभियंता डी के पांडे, उप अभियंता विक्टर वर्मा,मुकेश चन्द्राकर, रेवती रमन, किसलय साहू हेमन्त साहू, लेखाधिकारी राजकुमार देवांगन जनसम्पर्क प्रभारी राजू वर्मा ,सुरेश नासते, लिंगेस्वर राव आदि कर्मचारी उपस्थित थे। श्रीमती मांडले ध्दारा अपने उद्बोधन में कहा कि देश मे फैले कोरोनामहामारी बड़ा रूप ले रही है इससे शतर्क रहकर मुकाबला करना है आजके इस सादे समारोह में शोसल डिस्टनसिंग का पालन व कलेक्टर द्वारा प्रेषित गाइड लाइन का पालन करते मुख्यमंत्री का संदेश। वाचन की गई। स्वच्छता अभियान में भिलाई चरोदा को पुरस्कृत किये जाने पर स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ पूरे निगम परिवार को बधाई दी।

ADVERTISEMENT