• Chhattisgarh
  • politics
  • नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा के मेयर-इन-काऊंसिल की बैठक महापौर कक्ष में सम्पन्न…..

नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा के मेयर-इन-काऊंसिल की बैठक महापौर कक्ष में सम्पन्न…..

भिलाई-चरोदा – नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा के मेयर-इन-काऊंसिल की बैठक महापौर कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्रीमति चन्द्रकान्ता माण्डले ने की। बैठक में प्रभारी सदस्य चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, आशा यादव, तुलसी मरकाम, अपर्णा दास सुब्रोतो, नन्दिनी जांगड़े, किशोर साहू सहित आयुक्त किर्तीमान सिंह राठौर, कार्यपालन अभियंता, आर.के.चन्द्राकर, सहा॰स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चन्द्राकर, सहा॰ अभियंता विमल कुमार शर्मा, प्रभारी सहा॰ अभियंता डी॰के॰ पाण्डेय, जनसंपर्क प्रभारी राजू वर्मा, लिंगेश्वर राव, मुकेश यादव उपस्थित थे। निकाय क्षेत्रान्तर्गत अधोसंरचना मद अन्तर्गत ग्राम देवबलौदा करसा तालाब विकास कार्य, वार्ड क्र॰ 40 गनियारी में सीमेन्टीकरण कार्य, वार्ड क्र॰ 14 सिरसा रेल्वे गेट से गैलेक्सी चैक तक बी॰टी॰ रोड निर्माण कार्य, सप्लाई ऑफ मैन पाॅवर (कम्प्यूटर ऑपरेटर, भृत्य, सफाई कर्मी) कार्य की स्वीकृति, श्री टी॰के॰देव सहाकय अभियंता का स्वैच्छित सेवानिवृत्त की स्वीकृति शासन को पुष्टि हेतु प्रेषित किए जाने का अनुमोदन किया गया। विश्व बैंक आवासीय योजना अन्तर्गत अर्द्धनिर्मित भवनों की आम नीलामी से प्राप्त उच्चतम राशि को शासन को भेजे जाने की स्वीकृति, प्लेसमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से सफाई व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं के सम्पादन हेतु सफाई कामगार तथा श्रमिक की आपूर्ति हेतु स्वीकृति, छ॰ग॰ गृह निर्माण मण्डल आवासीय काॅलोनी चरौदा, पदुमनगर एवं उमदा के हस्तान्तरण की स्वीकृति, मुख्यमंत्री सुगम योजनान्तर्गत शासकीय भवनों तक पहुँच मार्गों का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने की स्वीकृति एवं वार्ड क्र॰ 31-32 में आर॰सी॰सी॰ नाली निर्माण, कान्क्रीट सीमेन्टीकरण, बी॰टी॰ रोड निर्माण कार्य, कान्क्रीट काॅपिंग कार्य व सी॰सी॰रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति सर्वसम्मति से दी गई है।

ADVERTISEMENT