• Chhattisgarh
  • crime
  • दुर्ग पुलिस की नई पहल “डर से आजादी – एक अभियान “

दुर्ग पुलिस की नई पहल “डर से आजादी – एक अभियान “

दुर्ग पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में इस अभियान की आगामी 15 अगस्त से शुरुआत होगी…

एएसपी रोहित झा ने बताया की पिछले 15 अगस्त को यह अभियान प्रारंभ हुआ था दुर्ग पुलिस लगातार सक्रिय थी. 26 जनवरी को दुर्ग पुलिस द्वारा अनजान लोगों को ओटीपी ना बताने वाला एक अभियान चलाया था जिसकी सक्रियता के चलते सायबर संघी  के प्रथम वर्षगांठ पर इस बार साइबर्लिन बनाया जा रहा है. जो छत्तीसगढ़ में प्रथम है संभवत देश में भी इस प्रकार का पहली बार हो रहा है जो बहुत ही आकर्षक सायबर्लिन होगा भिलाई के सिविक सेंटर में….

दुर्ग – दुर्ग पुलिस साइबर संगी द्वारा एक नए अभियान की शुरुआत 15 अगस्त से करने जा रही हैं जिस अभियान का नाम हैं “डर से आजादी एक अभियान ” की शुरुआत में दुर्ग पुलिस द्वारा भिलाई के सिविक सेंटर स्थित एक सड़क के दोनों किनारे सायबर अपराध से बचने प्लेक्स लगाकर आम जनमानस को जागरूक करेंगी. सड़क के दोनों ओर साइबर संबंधित घटित होने वाले अपराध की जानकारी व बचाव के बारे में फ्लेक्स पर लिखा हुआ दिखाई देगा. फ्लेक्स पर एक बार कोड भी दिया जा रहा है जिस भी साइबर से संबंधित घटना का जिक्र उस फ्लेक्स में होगा बहुत ज्यादा जानकारी के लिए आम जनमानस बारकोड स्कैन कर और जानकारी साइबर अपराध से संबंधित जानकारी व बचाव मिल जाएगा. दुर्ग पुलिस का उद्देश्य की आम जनता को सायबर अपराध से बचाया को सके. ज्यादा से ज्यादा साइबर संगी द्वारा जानकारी आम जनता को मुहैया कराना. आजकल देखने को मिलता है साइबर अपराध की घटनाएं लगातार हो रही है. पुलिस द्वारा समय-समय पर आम जनता को किसी न किसी माध्यम से जागरूक भी कर रही है. पुलिस का मानना है कि जो भी नागरिक इस साइबर लेन को देखेगा निश्चित ही साइबर ठगी से बच सकता है. बहुत सारी जानकारियां फ्लेक्स के माध्यम से देने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है.

 

#Think Before Click…

ADVERTISEMENT