- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- महापौर देवेंद्र यादव के बाद अब इस नगर निगम के महापौर हुए कोरोना पॉजिटिव….
महापौर देवेंद्र यादव के बाद अब इस नगर निगम के महापौर हुए कोरोना पॉजिटिव….
दुर्ग – जिस प्रकार से देशभर में लगातार कोरोनावायरस का कहर जारी है लगभग 20 लाख के आसपास संक्रमित लोगों की संख्या पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में भी लगातार कोरोनावायरस अपना कहर बरपा रहा है. दुर्ग में भी कोरोनावायरस से पीड़ितों की संख्या मैं वृद्धि हो रही है हर दिन के कोविड-19 टेस्ट में 25 से 30 कोरोनावायरस संक्रमित की संख्या विभाग को मिल रही है. वही आज दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल भी कोरोनावायरस से संक्रमित हुए रैपिड टेस्ट में आज महापौर की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है. जिसकी जानकारी दुर्ग नगर निगम के जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने दी
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





