- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- crime
- दो की हत्या, आरोपी पुलिस हिरासत में…..
दो की हत्या, आरोपी पुलिस हिरासत में…..
भिलाई के खुर्सीपार थाना अंतर्गत पुराने विवाद को लेकर सोमवार को एक युवक ने पति पत्नी समेत एक नाबालिग को तलवार मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया . मामले में शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया है। खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि खुर्सीपार निवासी आकाश ने पड़ोस में रहने वाले राजेश 45 वर्ष और उस्की पत्नी माधुरी 35 वर्ष को तलवार से प्राणघातक हमला कर दिया। इसके अलावा 13 वर्षीय नाबालिग के हाथ पर भी तलवार से चोट आई है। मामले में पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पति पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया जहाँ उपचार के दौरान महिला, पुरुष की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आकाश समेत दो अन्य को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि घटना पुरानी रंजिश के करण हुआ है। फिलहाल खुर्सीपर पुलिस जांच में जुटी हुई है। खबर लगते ही थाने में सीएसपी विश्वास चंद्रकार, भिलाई तीन थाना प्रभारी संजीव मिश्रा, टीआई सुरेश कुमार,टीआई विनय सिंह पहुचे थे।
पुरानी रंजिश की वजह से विवाद बढ़ गया और आरोपी ने हमला कर दो लोगों को गंभीर कर दिया था अस्पताल पहुंचते दोनों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य की हालत से बेहतर हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 को हिरासत में लिया
विश्वास चंद्राकर सीएसपी
छावनी