- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- पावर हाउस स्थित अंडर ब्रिज बनकर हुआ तैयार, आवागमन शुरू…
पावर हाउस स्थित अंडर ब्रिज बनकर हुआ तैयार, आवागमन शुरू…
भिलाई – भिलाई पावर हाउस स्थित अंडर ब्रिज निर्माण का कार्य विगत कुछ वर्षों से हो रहा था जो अब जाकर तैयार हुआ इसका शुभारंभ बहुत ही जल्द शहर के जनप्रतिनिधि द्वारा किया जा सकता है. जबसे अंडरब्रिज निर्माण का कार्य हो रहा था आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था अब अंडर ब्रिज बन जाने से आम लोगों में राहत की सांस है तो वही शुभारंभ से पूर्व ही आवागमन के अंडर ब्रिज खोल दिया गया है इससे आम रह वासियों को राहत मिल सके. अंडर ब्रिज के दीवारों पर संदेश देने वाले कलाकृतियों को बनाया गया है जिसका आम लोगों द्वारा तारीफ भी किया जा रहा है. पावर हाउस चौक से जिन्हें सेक्टर जाना होता था वे ओवर ब्रिज का सहारा लेते थे जिससे उनके समय व पेट्रोल भी ज्यादा लगता था. अंडर ब्रिज बन जाने इस प्रकार की दिक्कतों से बचा जा सकता है
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





