• Chhattisgarh
  • 500 वर्ष का एक दिव्य सपना विधि विधान से पूरा हुआ श्री राम जी के मंदिर का शिलान्यास – विक्की शर्मा 

500 वर्ष का एक दिव्य सपना विधि विधान से पूरा हुआ श्री राम जी के मंदिर का शिलान्यास – विक्की शर्मा 

500 वर्ष का एक दिव्य सपना पूरा हुआ विधि विधान से हुआ श्री राम जी के मंदिर का शिलान्यास – विक्की शर्मा

 

 

भिलाई – आयोध्या में आराध्य प्रभु श्रीराम मंदिर के आधार शीला रखने के शुभ ,पावन, पुनीत अवसर पर हिन्दू जागरण मंच द्वारा किया गया। विभिन्न मंदिरों में दीप प्रवजलित कर आरती जिसके प्रथम चरण में
1,100 दीप प्रवजलित कर प्रभु श्री राम व हनुमान जी की आराधना की गई
जो केम्प 1 हनुमान मंदिर पर किया गया जिसमें बड़े संख्या में धर्म प्रेमी राम भक्त शामिल हुये । व दूसरे चरण में औधोगिक क्षेत्र स्थिति भोलेनाथ मंदिर प्रांगण पर किया गया पूजा अर्चना व आरती शाम संपन्न हुआ । तीसरे चरण में रात 8 बजे पावर हाउस शास्त्री मार्किट समीप भोलेनाथ मंदिर पर किया गया 1,100 दीपों को प्रवजलित वह अंतिम व चौथे चरण में……
दखिणनेश्वर धाम राधा माधव मंदिर प्रांगण भिलाई 3 में देर रात्रि 8:30 बजे किया गया प्रभु हनुमान सहित श्री राम जी की पूजा अर्चना। बरसते पानी ने भी धर्म प्रेमियी के आस्था को न डिगा सके बाद चढ़ के लोगों ने लिया हिस्सा ओर पावन कार्य के पूर्ण होने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर सर्व श्री विक्की शर्मा , शैलेश साहू , इंद्रजीत सिंह , मयंक साहू , भास्कर तिवारी , ठाकुर निहाल , धीरज जयसवाल, सन्नी सिंह , सहित हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों ने दी भगीदारी ….

ADVERTISEMENT