• Chhattisgarh
  • आज राधा कृष्ण मंदिर कोसानगर में श्री राम जन्मभूमि मंदिर शिलान्यास महोत्सव आयोजन हुआ

आज राधा कृष्ण मंदिर कोसानगर में श्री राम जन्मभूमि मंदिर शिलान्यास महोत्सव आयोजन हुआ

आज राधा कृष्ण मंदिर कोसानगर में श्री राम जन्मभूमि मंदिर शिलान्यास महोत्सव आयोजन हुआ

भिलाई – राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति कोसा नगर भिलाई द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर शिलान्यास के पावन अवसर पर धार्मिक आयोजन किया जा रहा है ।राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद जय प्रकाश यादव ने जानकारी दी कि 5 अगस्त को कोसानगर राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में प्रातः 11:00 बजे वार्ड 3 के स्वच्छता दूतों का सम्मान कर मिष्ठान वितरण किया गया एवं सन 1990 में श्री राम जन्मभूमि कार सेवा में गए कारसेवकों श्री गोवर्धन साहू ,श्री शिवदयाल साहू ,श्री कमल नारायण यादव, श्री कोटेश्वर राव सहित अन्य का सम्मान किया गया । विहिप भिलाई धर्माचार्य प्रमुख श्री कुलदीप जी महाराज ने बताया कि एक दिवसीय अखण्ड श्री राम नाम अखंड जाप का आयोजन भी किया गया । पार्षद जय प्रकाश यादव ने आगे जानकारी दी कि शाम 6:00 बजे संपूर्ण नगर एवं मंदिर को दीप जलाकर सजाया गया । आगे जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्ण नगर भर में भगवा ध्वज एवं तोरण से विशेष सज्जा भी की गई । आयोजन में समाजसेवी श्री शिरीष अग्रवाल,रामकुमार गुप्ता, पूर्व जिला मंत्री अनिल शुक्ला ,जिला मंत्री गौरव शुक्ला,भारत विकास परिषद के प्रान्त अध्यक्ष श्री अनिल कुमार डागा ,शरद बिजवे भी सहयोगी शामिल हुए।

पार्षद जय प्रकाश यादव ने कहा कि करोड़ों लोगों ने कसम खाई थी, कि मन्दिर वहीं बनाएगें। सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसले से श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का शिलान्यास ५ अगस्त २०२० को होने जा रहा है, सम्पूर्ण सृष्टि में खुशी की लहर है। अयोध्या में जो भव्य राम मंदिर बनेगा वो राष्ट्र निर्माण होगा। दुनियाभर में रहने वाले करोड़ों हिंदुओं के दिल में राम जन्मभूमि को लेकर खास जगह है। यह भारत रत्न अटल जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस पावन अवसर पर समस्त नगरवासियों को आमंत्रित किया गया ।पार्षद जय प्रकाश यादव ने कोरोना काल की वजह से सभी को मास्क पहनकर ही पधारने की विनम्र अपील की।पार्षद जय प्रकाश यादव ने कहा कि आज के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।

ADVERTISEMENT