• business
  • Chhattisgarh
  • सब्जियां बेचकर चेम्बर के व्यापारियों ने किया विरोध…..

सब्जियां बेचकर चेम्बर के व्यापारियों ने किया विरोध…..

सब्जियां बेचकर चेम्बर के व्यापारियों ने किया विरोध….

भिलाई । कोरोना संक्रमण के कारण इन दिनों प्रदेश के अधिकतर जिलों में लॉकडाउन की स्थिति है। बाजार बंद हैं और लोगों को रोजमर्रा के सामान लेने में भी दिक्कतें हो रही हैं। चेंबर ऑफ कामर्स की भिलाई इकाई की मांग को अनदेखा कर जिला कलेक्टर ने बाजार की अन्य दुकानों खोलने की अनुमति नहीं दी। इसके विरोध में आज रविवार को भिलाई चेंबर ने विरोध प्रदर्शन का अनोखा निर्णय लेकर भिलाई चेंबर के तत्वाधान में व्यापारी सब्जी बेचकर अपना विरोध प्रदर्शन किया । व्यापारियों का कहना है कि रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर दुकानों को खोलने की भी अनुमति नहीं मिली है, व्यापारियों ने कहा कि कलेक्टर कोविड-19 को लेकर जो दिशा निर्देश दिए गए हैं. हम व्यापारी भी चाहते थे त्योहार के सीजन में हमें भी शर्त के अनुसार दुकानों को खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए थी. क्योंकि हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. रक्षाबंधन त्यौहार पर दुकानों को खोलने की छूट ना देने पर आज छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सब्जी बेचकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में चेंबर के व्यापारी सब्जी बेचकर विरोध प्रदर्शन किए व्यापारियों में अजय भसीन, गार्गी शंकर मिश्रा आदि प्रमुख रूप से रहे…

ADVERTISEMENT