• business
  • Chhattisgarh
  • ट्रांसपोटरों ने कहा स्पेयर पार्ट्स की दुकानों को दोपहर तक खोलने का आदेश जारी करें ताकि जो गाड़ियां रोड के ऊपर ब्रेक डाउन हो रही है उनको पार्ट्स मिल सके…

ट्रांसपोटरों ने कहा स्पेयर पार्ट्स की दुकानों को दोपहर तक खोलने का आदेश जारी करें ताकि जो गाड़ियां रोड के ऊपर ब्रेक डाउन हो रही है उनको पार्ट्स मिल सके…

भिलाई – आज वरिष्ठ ट्रांसपोर्टरो की बैठक शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए की गई जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक इंदरजीत सिंह ,प्रांतीय अध्यक्ष सुखचैन सिंह सुखा, ट्रांसपोर्ट नगर कल्याण एवं विकास समिति के अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा , टैंकर एसोसिएशन के अध्यक्ष सीता सिंह, जिला धान खाद परिवहन संघ के महासचिव हरेंद्र यादव ,छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के अध्यक्ष पंकज सेठी ,गोपी अरोरा ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी बलजिंदर सिंह, जसवंत सिंह, सुरजीत सिंह , गुरप्रीत सिंह धींगरा, शंभूनाथ बैठा, अरुण कुमार बैठा ,भजन सिंह ,दुर्गा पटेल इंद्रजीत सिंह मलकीत सिंह हरनेक सिंह की उपस्थिति में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर गंभीर चर्चा की गई एक तरफ मुश्किल से 50% गाड़ियां ही चल रही है गाड़ियों के भरपूर मात्रा में माल नहीं मिलने की वजह से गाड़ियां खड़ी हैं लोगों के किस्तें नहीं जा रही है प्रतिदिन डीजल का मार गाड़ियों के ऊपर ज्यादा पड़ रहा है , व्यापारी रेट नहीं बढ़ा रहे हैं हम सभी सरकार से मांग करते हैं कि जैसे बसों के भाड़े , रेलवे के भाड़े यहां तक पोस्ट ऑफिस में लिफाफे के भाड़े भी सरकार तय करती है वैसे ही कमर्शियल गाड़ियों के भाड़े किलोमीटर के हिसाब से सरकार तय करें , सरकार ने सभी दुकानों को बंद रखने का आह्वान किया है कुछ जरूरी सामानों का ट्रांसपोर्टिंग के लिए भी छूट दी गई है हम सभी लोग सरकार से मांग करते हैं किए स्पेयर पार्ट्स की दुकानों को दोपहर तक खोल के रखने का आदेश जारी करें ताकि जो गाड़ियां रोड के ऊपर ब्रेक डाउन हो रही है उनको पार्ट्स मिल सके… इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा सभी परिवहन चेक पोस्ट को पुनः चालू कर दिया है जिसमें छत्तीसगढ़ के गाड़ियों से सी एफ के नाम से वसूली की जा रही है. अन्य प्रांतों की गाड़ियों से उन्हें सी एफ काटने चाहिए आज गाड़ियों में कमाई नहीं हो पा रही है जो इतना बड़ा आर्थिक बोझ हम बर्दाश्त कर सकें ।

ADVERTISEMENT