- Home
- Chhattisgarh
- education
- स्वतंत्र छात्र संगठन ने प्रधानमंत्री व शिक्षा मंत्रालय का जताया आभार…..
स्वतंत्र छात्र संगठन ने प्रधानमंत्री व शिक्षा मंत्रालय का जताया आभार…..
दुर्ग – स्वंत्रत छात्र संग़ठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक रोहित तिवारी ने बताया की आज isu द्वारा शिक्षा मंत्रालय द्वारा 34 वर्ष बाद देश मे पुरानी शिक्षा प्रणाली में बदलाव किया गया है. जिसमे स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा में छात्रों को अपने इच्छा अनुसार विषय चुनने का विकल्प होगा. जिससे छात्र – छात्रों की नीव मजबूत होगी साथ ही साथ अनियंत्रित फीस पर भी रोक का प्रावधान है जिससे छात्रों में हर्ष है. स्वंत्रत छात्र संग़ठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक रोहित तिवारी के निर्देश एवं प्रदेश सचिव महेन्द्र प्रताप ठाकुर के नेतृत्व में इस प्रणाली को लागू किये जाने पर संग़ठन के छात्र नेताओं ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं भारत शिक्षा विभाग को धन्यवाद अर्पित करने माननीय जिलाधिश महोदय के माध्यम से पत्र प्रेसित किया गया है जिसे दुर्ग डिप्टी कलेक्टर रवि राज जी ने पत्र प्राप्त किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव महेन्द्र प्रताप ठाकुर,कौशल तांडी जी, आदर्श प्रताप ,समसिल जामुल कर ,दुर्गेश प्रताप के साथ अन्य साथी मौजूद थे…