- Home
- Chhattisgarh
- politics
- जिले में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुगम यातायात उपलब्ध हो-सांसद श्रीमती गोमती साय
जिले में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुगम यातायात उपलब्ध हो-सांसद श्रीमती गोमती साय
रायगढ़ – सांसद श्रीमती गोमती साय की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट स्थित सृजन सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्रीमती गोमती साय ने कहा कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध होना चाहिये। उन्होंने बरसात के समय में सड़कों पर भारी लोड लेकर चलने वाले वाहनों की निरंतर जांच किये जाने और सड़कों के मरम्मत के लिये उद्योगों से सहयोग लिये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर भीम सिंह ने लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र वाली सड़कों का तत्काल मरम्मत किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम, यातायात पुलिस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से व्यस्ततम चौक-चौराहों तथा वाहनों से जाम की स्थिति निर्मित होने वाले स्थानों को चिन्हित कर आवश्यक और प्रभावी ढंग से मरम्मत और सुधार कार्य करने के निर्देश दिये जिससे शहर में यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित किया जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने आगामी दिनों में शहर की व्यस्ततम सड़कों से अतिक्रमण तथा अवैध निर्माण हटाये जाने के लिये अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये, उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को शहर में चलने वाले बिना परमिट धारी ऑटो रिक्शों को परमिट प्रदाय करने हेतु रायगढ़ शहर में कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने शहर के निजी वाहन मालिकों द्वारा बाजारों में तथा अपने घरों के सामने चार पहिया वाहन खड़े करने पर एक सप्ताह का नोटिस देकर ऐसे वाहन मालिकों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही तथा वाहन चालान करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने बाहर से सामग्री लेकर बाजार की दुकानों में खाली करने वाले माल वाहक वाहनों को व्यस्ततम समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक तक शहरी क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर में यातायात पुलिस द्वारा यातायात सुधार के लिये चिन्हांकित चौक-चौराहों तथा व्यस्ततम मार्गो में आवश्यक बदलाव एवं कुछ मार्गो को वन-वे (एकांगी मार्ग)किये जाने के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार जिले के औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों पर भारी वाहनों की मरम्मत हेतु अवैध ढंग से संचालित दुकानों तथा गैरेजों को हटाये जाने का बिन्दुवार प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। बैठक में यातायात पुलिस द्वारा जिले के बाहर से खरीददारी करने के लिये आने वाले चार-पहिया एवं दो-पहिया वाहनों के लिये शहरी क्षेत्र में3-4 स्थानों पर पार्किंग स्थल विकसित किये जाने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया गया। बैठक में यातायात पुलिस द्वारा रायगढ़ जिला स्तर पर वर्ष 2018, 2019 तथा वर्ष 2020 (जून)तक के सड़क दुर्घटनाओं तथा दुर्घटना में मृतक तथा घायल व्यक्तियों का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत किया गया।
बैठक में विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह राठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, डीएफओ मनोज पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम रायगढ़ आशुतोष पाण्डेय तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।