101 लोगों ने किया रक्तदान…..

हमर बाजार दुर्ग द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन सह आयोजक नव दृष्टि फाऊंडेशन के तत्वावधान में ।

दुर्ग – हमर बाजार दुर्ग द्वारा नव दृष्टि फाऊडेशन के सह आयोजन में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ ।
ज्ञात हो कि, हमर बाजार दुर्ग-भिलाई में बहुत ही कम समय में अपना नाम कर चुका है । दुर्ग भिलाई के घरों में अपने अपने स्पेशलिटी के अनुसार पकवान बनवाकर उसे हमर बाजार द्वारा बेचा जाता है । हमर बाजार का नारा ही है आप बनाओ….. बेचेंगे हम………
सामाजिक कार्य में यह हमर बाजार का पहला कार्यक्रम है । सुबह 10 बजे से ही जिला हस्पताल दुर्ग में आयोजित रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए लोग रक्तदान करते रहे । शाम तक 100 से अधिक लोगों ने अपना रक्तदान किया । इस प्रयास को लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा किया ।
शिविर में आयोजक हमर बाजार एवं सह आयोजक नवदृष्टि फाऊंडेशन के सभी सदस्य ने रक्तदान किया । श्री मोहम्मद अली हीरानी, मिहिर समद्दार, ललित खापर्डे, ज्ञानेन्द्र प्रजापति, अजय खण्डूजा, चेतन आड़तिया, नरेश जैन, हर्ष खापर्डे, बाल कृष्ण नायडू, नितेश समद्दार, रिया समद्दार, जयेश सिंह, महावीर जैन, राज अहिरवार, हरीष गावरी, अखिलेश द्विवेदी के साथ ही साथ नवदृष्टि फाऊंडेशन के राज आड़तिया, हरमन दुलाई, रितेश जैन, मुकेश राठी, कुलवंत भाटिया, संतोष राजपुरोहित, जितेन्द्र हसवानी एवं सुरेश जैन ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया साथ ही विशेष सहयोग देने हेतु समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति से श्री त्रिपेश शर्मा, तरुण आड़तिया, अमित जैन एवं जीवन ताम्रकार को भी धन्यवाद ज्ञापन किया ।

ADVERTISEMENT