• Chhattisgarh
  • social news
  • प्रोपेन स्टोरेज एवं डिस्ट्रीब्यूशन प्लांट में वृक्षारोपण…

प्रोपेन स्टोरेज एवं डिस्ट्रीब्यूशन प्लांट में वृक्षारोपण…

भिलाई – सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रोपेन स्टोरेज एवं डिस्ट्रीब्यूशन प्लांट में को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि व संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएँं)  ए के मंडल के नेतृत्व में विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रोपेन प्लांट परिसर में वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मंडल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण के लिये वृक्षारोपण की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि ऑक्सीजन, वातावरण में उपस्थित कार्बन डॉयऑक्साइड को अवशोषित कर वातावरण को शुद्ध बनाती है। अतः ऐसे में ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि के लिये वृक्षारोपण आवश्यक है।

परिसर में, वृक्षारोपण आयोजन में प्रोपेन स्टोरेज एवं डिस्ट्रीब्यूशन प्लांट विभाग प्रमुख महाप्रबंधक प्रभारी  आर आर टांडिया, महाप्रबंधक  मोहम्मद नदीम खान, वरिष्ठ प्रबंधक  पुरूषोत्तम दास सुंदरानी सहित बड़ी संख्या में विभागीय कार्मिकों ने भाग लिया।

ADVERTISEMENT