- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- crime
- कलेक्टर एसपी सहित पुलिस के अधिकारी निकले सड़क पर, व्यवस्थाओं का लिया जायजा…
कलेक्टर एसपी सहित पुलिस के अधिकारी निकले सड़क पर, व्यवस्थाओं का लिया जायजा…
दुर्ग – कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने लाकडाउन को सफल करने की अपील नागरिकों से की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए यह लाकडाउन किया गया है। नागरिकगणों के सहयोग से लाकडाउन सफल होगा। दुर्ग जिले के नागरिकों ने हमेशा से नागरिक हित के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई पहल का स्वागत किया है और उस पर उत्साह से अमल किया है। इस बार भी कोरोना संक्रमण को रोकने वे स्वयं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करेंगे और दूसरों को भी इस पर अमल के लिए प्रेरित करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में सैंपलिंग की जा रही है। कोरोना संक्रमण को रोकने बड़ी संख्या में सैंपलिंग आवश्यक है। इसके साथ ही घर-घर सर्वे कराया जा रहा है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में काम करने वाले लोगों की सैंपलिंग भी कराई जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि लाकडाउन के दौरान इमरजेंसी सेवाएं सतत जारी रखने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी हुई एजेंसी लगातार इन पर मानिटरिंग करेगी। लाकडाउन के दौरान निराश्रित लोगों को किसी तरह की तकलीफ न हो, इस संबंध में भी विशेष रूप से निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
पुलिस द्वारा सुबह किया गया फ्लैग मार्च, कलेक्टर , एसपी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूद…
आज सुबह से ही पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी सड़कों पर निकल कर वस्तु स्थिति का जायजा ले रहे हैं दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर भूरे भी मौजूद रहे पुलिस द्वारा क्षेत्रों मैं पेट्रोलिंग कर मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं..